हल्द्वानी : जे0ई0ई0 मेन 2024 में इंस्पिरेशन के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर विद्यालय नाम रोशन किया। इस बार विद्यालय के सात बच्चों ने बाजी मारी जिनमें रूद्र प्रताप सिंह धरमवाल का एन0टी0ए0 स्कोर 97.97, राजकमल प्रसाद 97.27, कनक महेश्वरी 96.46, राहुल कार्की 96.7, ऋषभ पाण्डे 95.91, प्रविज्ञा नेगी 91.67, मयंक तिवाड़ी 84.30 रहा।







विद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं चाहे वह एन0डी0ए0 हो, नीट हो, चाहे सी0ए0 हो, बैंक हो हर स्थान में अपना परचम लहरा रहे हैं।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर इंस्पिरेशन स्कूल के प्रबंधक दीपक बल्यूटिया,चेयरपर्सन डा0 गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या ममता तनेजा व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दे व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

1
/
205
हल्द्वानी की रोड में थार से कर रहा था स्टैंड पुलिस ने सिखाया सबक लिया हिरासत में वहान किया सीज
उधमसिंह नगर :खटीमा में हुए तुषार हत्याकांड के दो अन्य आरोपी गुफरान व समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पसंदीदा नंबर ऑनलाइन बुकिंग के लिए अब 2000 से 1 लाख तक की फीस
1
/
205

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








