


हल्द्वानी : जे0ई0ई0 मेन 2024 में इंस्पिरेशन के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर विद्यालय नाम रोशन किया। इस बार विद्यालय के सात बच्चों ने बाजी मारी जिनमें रूद्र प्रताप सिंह धरमवाल का एन0टी0ए0 स्कोर 97.97, राजकमल प्रसाद 97.27, कनक महेश्वरी 96.46, राहुल कार्की 96.7, ऋषभ पाण्डे 95.91, प्रविज्ञा नेगी 91.67, मयंक तिवाड़ी 84.30 रहा।







विद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं चाहे वह एन0डी0ए0 हो, नीट हो, चाहे सी0ए0 हो, बैंक हो हर स्थान में अपना परचम लहरा रहे हैं।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर इंस्पिरेशन स्कूल के प्रबंधक दीपक बल्यूटिया,चेयरपर्सन डा0 गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या ममता तनेजा व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दे व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


1
/
200


ओखलकांडा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर ग्रामीणों का हंगामा कमिश्नर आवास पर किया विरोध प्रदर्शन

बूबू को आया गुस्सा, बूबू ने कहा यहां से पूरी बीजेपी हो जाएगी साफ #bjp #nainitalnews

उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ हल्द्वानी में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
1
/
200
