



हल्द्वानी : पहाड़ की बेटी ज्योति को न्याय दिलाने को लेकर सशक्त एकता व्यापार मंडल ने एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा को दिया ज्ञापन
सशक्त एकता उद्योग व्यापार हल्द्वानी द्वारा पहाड़ की बेटी ज्योति मेर हल्द्वानी में जो एक योगा सेंटर में योगा टीचर थी जिसको उसी सेंटर के मालिक दो भाई अजय अभय थे उन्होंने 30जुलाई 2025 को दोनों भाइयों ने. जब वो घर मै अकेली थी. घर मे घुस कर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी और यहाँ से बाहर फरार हो गया आज 9 दिन हो गए पुलिस आरोपी गिरफ्तार नहीं सकीं है l. सशक्त एकता उधोग व्यापार मंडल अतिशीघ्र ये मामले नहीं सुलझे तो हम जन आन्दोलन को बाध्य होगा शासन प्रशासन से अनुरोध है इस विषय पर तुरंत कार्रवाई करें, कुमाऊं के द्वारा हल्द्वानी में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है महिलाएं सुरक्षित नहीं है और पुलिस प्रशासन को इस पर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए इस मौके पर प्रदेश प्रभारी सीमा बत्रा, काजल खत्री ज्योति, अवस्थि कंचन ,प्रेमा मेर, बबीता जोशी, अंजू पांडे ,गीता मेर प्रदेश महामंत्री भुवन भट्ट प्रदेश प्रवक्ता. संजय त्यागी आदि मौजूद रहें।





