हल्द्वानी : एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूल की बस बाल बाल बचे स्कूली बच्चे,
डीपीएस स्कूल की बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे पलट गई गरीमत यह रही की स्कूल के बच्चे और स्टाफ को मामूली चोट आई नहीं तो एक लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह सुबह लालकुआं से बच्चों को लेकर स्कूल की बस हल्द्वानी की ओर जा रही थी जैसे ही बस डिपो संख्या चार के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिससे बच्चों में चिक पुकार मच गई स्थानीय लोगो और डायल 112 की मदद से स्कूली बच्चों और स्टाफ को बस से बाहर निकल गया, स्कूल बस में कुल चार बच्चे सवार थे बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर नशे में स्कूली वाहन को चल रहा था जिससे यह हादसा हो गया फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है
1
/
150
HALDWANI के AURUM स्कूल में पढ़ने वाला छात्र शौर्य साह बना रहा है रावण का पुतला देखें यह वीडियो
रामलीला देखने आए युवक को चचेरे भाई ने मारी गोली #HALDWANI #crime
प्रदेश में लाया जाएगा सशक्त भू कानून : PUSHKAR SINGH DHAMI CM UTTARAKHAND // HALDWANI
1
/
150