उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आंचल ने नौ दिवसीय कार्यक्रम का किया शुभारंभ , 1 से 9 नवंबर तक होगा भव्य आयोजन

Ad

हल्द्वानी : नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर 1 नवम्बर से 9 नवम्बर तक नौ दिवसीय भब्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी क्रम मे आज हल्द्वानी के बेस अस्पताल एवं राजकीय महिला अस्पताल में रोगियों को निशुल्क दूध वितरण शुरू किया गया कर इसके अलावा लालकुआं दुग्ध संघ प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दुग्धशाला में स्कूली बच्चों का भ्रमण कार्यक्रम एवं भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सेवा का अधिकार संबंधी शिकायतों की समीक्षा बैठक में बोले जिलाधिकारी : हीला-हवाली असहनीय, हर नागरिक को तय समय में मिले सेवा का अधिकार

जानकारी देते हुए दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि उत्तराखंड राज्य स्थापना की “रजत जयंती पर्व को राज्यव्यापी उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की गई है, जिससे दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा की अगुवाई में आज 1 नवंबर से नौ दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है, जिसमें आँचल परिवार द्वारा सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय एवं राजकीय महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में मरीजों को निःशुल्क आंचल दूध वितरण किया जा रहा है। लालकुआं दुग्ध संघ प्रांगण में महिला दुग्ध उत्पादकों की गोष्ठी एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी होगा। जिसमें सैकड़ो दुग्ध उत्पादकों एवं कर्मचारियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। 1 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेंगे कार्यक्रम

सम्बंधित खबरें