हल्द्वानी न्यूज़ : हल्द्वानी में आज कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश द्वारा की गई प्रेस वार्ता पर सवाल उठाते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने विधायक सुमित हृदयेश पर साधा निशाना विकास भगत ने कहा कि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश यह भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार गोला को निजी हाथों में दे रही है जो की सरासर निराधार है और सुमित सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं।भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि विधायक सुमित हृदयेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता से बौखला गए हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में करारी हार को देखते हुए अनर्गल मे बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि गोला नदी में खनन पहले की तरह वन विकास निगम ही करवाएगा । रवन्ना भी वन विकास निगम ही जारी करेगा।नदी में किसी भी तरह प्रकार से कोई निजी ठेकेदार नहीं जा सकता है।और न ही ख़ुद का वाहन ले जा सकता है।निगम में पंजीकृत वाहन से ही उप खनिज की निकासी होगी। सरकार का लक्ष्य सिर्फ अवैध खनन रोक कर राजस्व बढ़ाना और ओवरलोडिंग रोकना है जिसके लिए सरकार निजी एजेंसीज को सड़क पर रवन्ना जांच करने का अधिकार देगी। और अगर कोई वाहन बिना रॉयल्टी के पकड़ा जाता है तो उस पर कार्रवाई भी सरकारी एजेंसी ही कर सकती है। भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार हर हाल में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार का लक्ष्य मात्र राजस्व बढ़ाना है।भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्टिंग लेन के विषय में बोलने वालों को यह नहीं पता कि उनकी ही कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में सबसे पहले यह व्यवस्था लागू की थी। यह भारत सरकार के भूतल सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी मानकों के अनुरूप लागू की गई व्यवस्था है जिसमें गाड़ियों का फिटनेस ऑटोमेटिक फिटनेस लेन पर होगा और उत्तरप्रदेशमें भी कुछ सेंटर्स ग़ाज़ियाबाद व लखनऊ में चल रहे हैं व अन्य सेंटर खोलने की प्रक्रिया गतिमान है , उत्तराखंड में रुद्रपुर में यह व्यवस्था पिछले एक साल से चल रही है। इस कार्य से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी और लोगों के जीवन को बचाया जा सकेगा क्योंकि पहले आर आई द्वारा मैन्युअल गाड़ी की टेस्टिंग की जाती थी एवं अब ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर पर गाड़ी का टेस्ट किया जाएगा। हल्द्वानी में पिछले 5 दिनों में 161 गाड़ियों ने अपना ऑटोमेटिक टेस्ट करवाया जिसमें से 131 गाड़ियां पास हुई हैं। विधायक सुमित हृदेयश तीन राज्यों की हार की खींज मिटाने के लिए जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि भाजपा पर भ्रष्टाचार की आरोप लगाने वाले सुमित अपनी तत्कालीन हरीश रावत सरकार के कार्यकलापों पर जरा जरूर एक बार विचार करें क्योंकि उनकी सरकार में जिस तरह खनन घोटाला और खनन पट्टों की बंदर बांट,डेनिस प्रकरण, पटवारी भर्ती,दरोगा भर्ती घोटाला, आपदा राहत घोटाले और मुख्यमंत्री हरीश रावत के खुद विधायक खरीद फरोख्त कि घटना मे लिप्त रहे है।भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कि सफलता और धामी सरकार की लोकप्रियता से कांग्रेस और उनके विधायक सुमित हृदेयश तिलमिला गये है। उनको उत्तराखंड का विकास बर्दाश्त नही हो रहा है।
1
/
152
PCS परीक्षा के पाठ्यक्रम को लेकर विधायक SUMIT जताई नाराजगी ,आखिर क्या कहा विधायक सुमित ने देखी VIDEO
HAPPY DIWALI 2024
कुमाऊं कमिश्नर DEEPAK RAWAT ने भीमताल उद्यान विभाग आउटलेट पर मारा छापा, आउटलेट को किया सील
1
/
152