

हल्द्वानी : अंबेडकर युवा संगठन द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज कुमाऊँ शिल्पकार सेवा संस्थान हल्द्वानी के राजेंद्र नगर वार्ड 12,गली नं:- 01, हल्द्वानी नैनीताल स्थित भवन में एक विचार गोष्ठी का कार्यक्रम अंबेडकर युवा संगठन के बैनर तले आयोजित किया गया कार्यक्रम के सयोजक व संगठन के अध्यक्ष विनोद कुमार पिन्नू ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को समानता व प्रेम व संगठित रहने का प्रतीक बताया और समाज के लोगो के एक मंच में लाने का एक सुन्दर प्रयास बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार बौद्ध ने करी व कार्यक्रम का सफल संचालन हरीश सिनौली द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र आर्य राज्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने की व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुकेश कुमार बोद्ध व चेत राम सागर व पूर्व पार्षद राधा आर्या व पूर्व मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार मन्नू ने बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारम्भ किया साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश आर्य व समजा सेवी इंदर पाल आर्य व समाज सेवी जगमीत सिंह मिती भाई ने बुद्ध के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला



कार्यक्रम में अनेक छेत्रो में सामाजिक कार्य करने वाले सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों को अम्बेडकर युवा संगठन के बैनर तेल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्य क्रम में मुख्य रूप से सूरज प्रकाश क्रम में पूर्व पार्षद दिनेश रंधावा, पार्षद रोहित प्रकाश, पार्षद चंद्र प्रकाश, पूर्व पार्षद महेश चंद्र,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पाल, राजेश राज, राजेश साहू,भूपेंद्र कुमार, वीरेंद्र टम्टा,सुनीता आर्या आदि लोग उपस्थित रहे






