हल्द्वानी : प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में ट्रांसपोर्ट नगर व पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को 04 पेटी 10 पव्वे (कुल 202 पव्वे) अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मु०अ०सं०–87/24, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त/बरामदगी▪️हरिनंदन कश्यप पुत्र पूरन लाल कश्यप उम्र 55 वर्ष निवासी प्रेमपुर लोस्यानी हल्द्वानी के कब्जे से 144 पव्वे देशी मसालेदार गुलाब मार्का, 48 पव्वे दबंग मार्का शराब व 10 पव्वे नोटी बाय विहस्की के 04 पेटी 10 पव्वे (कुल 202 पव्वे) अवैध शराब बरामद की गई।