जजी कोर्ट के सामने मुखानी रोड को मिलने वाली गली में लगाये लोहे के गॉर्डर: वकीलों में रोष

हल्द्वानी : सम्बन्धित विभाग द्वारा जजी कोर्ट के सामने आम्रपाली होटल,अम्बिका विहार में मुखानी रोड को मिलने वाली गली में नयी पुलिया बनाने के बाद उसमें लोहे के गॉर्डर लगा कर रास्ता बन्द कर दिया गया है उक्त लोहे के गॉर्डर से टकरा कर कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ साथ वकीलों में भी अत्यधिक रोष है।

हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव विनीत परिहार द्वारा इस विषय में नगर आयुक्त तथा सिटी मजिस्ट्रेट से फ़ोन से वार्ता कर आपत्ति दर्ज करवायी गयी है उनके द्वारा कहा गया कि उक्त रास्ते को आम जनता के साथ-साथ उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड और सेशन कोर्ट हल्द्वानी आने-जाने वाले अधिवक्तागण द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता है उक्त रास्ता सार्वजनिक रास्ता है जिसे बन्द नहीं किया जा सकता, विभाग द्वारा कथित तौर पर ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से उक्त रास्ते में लोहे के गॉर्डर लगाये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अस्पताल पहुंचकर मंत्री रेखा आर्या ने जाना घायलों का हाल

क़ानूनन यह पब्लिक न्यूसेंस की श्रेणी में आता है जो एक अपराध है।जहाँ भी जनता के पैसों से सार्वजनिक मार्ग या रास्ते बनाये गये हैं,कानूनन उन्हें अवरुद्ध या बन्द नहीं किया जा सकता। इस विषय में सी०एम० पोर्टल पर भी शिकायत की गयी है ताकि सम्बन्धित विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध दण्डात्मक और विभागीय कार्यवाही की जा सके।

Ad

सम्बंधित खबरें