रुद्रपुर उधमसिंहनगर : कुमाऊं ANTF की टीम के द्वारा पुलभट्टा थाना क्षेत्र से नशा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है.. टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए नदेली रोड बरा से 260 ग्राम स्मैक के साथ 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.. बताया जा रहा है कि दोनों स्मैक तस्कर बरेली उत्तर प्रदेश से इसमें की खेप को लाकर नानकमत्ता क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे थे इस दौरान एएनटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों तस्करों के कब्जे से टीम के द्वारा 260 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद की है.. बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 26 लाख रुपए बताई जा रही है.. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दानिश पुत्र अशफाक और राहत खान पुत्र राशिद खान बताया दोनों ही आरोपी बरेली उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं..
वहीं एएनटीएफ के सीओ सुमित पांडे ने मामले का खुलासा रुद्रपुर स्थित सीओ ऑफिस में करते हुए बताया गया कि एएनटीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. आरोपियों के खिलाफ पुलभट्टा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है.