रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज रामनी जस्वा गाँव में गुलदार दिखने ने दहशत का माहौल है, बताया जा रहा है की यहाँ गुलदार 5-6 दिन पहले दिखी थी, मादा गुलदार के साथ उसके 2 छोटे शावक भी हैं, ग्रामीणों क़ी सूचना के बाद वन विभाग क़ी टीम गाँव में लगातार गश्त कर रही है, गुलदार को PCCF क़ी तरफ से ट्रेंकुलाईज करने क़ी परमिशन मिल गयी है जिसके बाद अन्य रेंज से एक्स्ट्रा फ़ोर्स, पुलिस और राजश्व क़ी टीम को बुलाया लिया गया है, गुलदार क़ी लोकेशन के लिये ड्रोन, कैमरा ट्रैप, क़ी मदद ली जा रही है,
वही ग्रामीणों के मुताबिक गुलदार का खौफ लगातार बना हुआ है, पिछले एक हफ्ते से ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना बंद है, लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैँ, ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग गुलदार को ट्रेकुलाइज करने क़ी कोशिश में जुटा है
1
/
157
नैनीताल पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
विधायक सुमित के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
Haldwani girl married krishna: हल्द्वानी की 55 वर्षीय भावना ने रचाई श्री कृष्ण से शादी
1
/
157