हल्द्वानी की शिवानी नेगी ने प्रदेश का नाम किया रोशन, सेना में बनी लेफ्टिनेंट

हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर की रहने वाली जिला शिवानी नेगी सेना में बनी लेफ्टिनेन्ट, उत्तराखंड की बेटियां समाज के हर क्षेत्र में अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। हल्द्वानी जिला नैनीताल की शिवानी नेगी भारतीय सेना के मेडिकल विंग में लेफ्टिनेन्ट बनी है ।शिवानी नेगी ने इसी माह 16 सितम्बर को महराष्ट में पुणे के सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइनिंग की । शिवानी नेगी के पिता नवीन सिंह नेगी एक मल्टी नेशनल कंपनी [एमएनसी ] में कार्यरत है!

शिवानी नेगी के माता पिता दोनो ही कमिशनिंग सेरेमनी पुणे में उपस्थित रहे ।शिवानी नेगी की छोटी बहन सिमरन नेगी ने भी सीबीएसई बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल निर्मला कॉन्वेंट हल्द्वानी का नाम रोशन किया है।शिवानी नेगी अपने परिवार में भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करने वाली दूसरी सदस्या है।

यह भी पढ़ें 👉  आईटीआई गैंग के एक और सदस्य को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवानी नेगी के छोटे दादा जी भी सेना में मेजर के पद से रिटायर हुए हैं। तथा इनकी दादी भी सरकारी नौकरी से रिटायर हुई हैं। शिवानी नेगी अपनी दादी को आदर्श मानती हैं तथा अपनी सफलता के लिए वे अपनी दादी को श्रेय देती हैं जिन्होने दोनो बेटियों को बेटो से बड कर परवारिस दी व मनोबल बढाया ।

शिवानी नेगी बचपन से ही पढऩे-लिखने में रूचि रखती थीं, वे हमेशा अपनी क्लास में प्रथम आती रहीं। शिवानी नेगी की प्रारंभिक शिक्षा सहारनपुर के मिशनरी स्कूल सोफिया गर्ल्स हाई स्कूल से रही है इसके पस्चात हायर सेकेंडरी हल्द्वानी के यूनिवर्सल कॉन्वेंट से पूरी की !

यह भी पढ़ें 👉  आईटीआई गैंग के एक और सदस्य को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवानी नेगी ने अपनी ग्रेजुएशन बीएससी नर्सिंग सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से की है तथा अपने पहले ही प्रयास में उत्तराखंड सरकार में CHO की परीक्षा पास की तथा अल्मोड़ा जिले में , द्वाराहाट के बड़ेत सब-सेंटर में अपनी पहली पोस्टिंग ली और साथ ही साथ मिलिट्री नर्सिंग सर्वीसेज की भी तैयारी जारी रखी।

अपनी मेहनत व लगन से शिवानी नेगी ने 30,000 परिक्षार्थियो में 594 रैंक हासिल कर लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल पास कर यह सफलता पाई है। शिवानी नेगी के भारतीय सेना में लेफ्टिनेन्ट चुने जाने पर सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनाएं दी हैं ।

Ad

सम्बंधित खबरें