

“रिपोर्ट ललित बिष्ट

जीआईसी लाटूगैर में आयोजित “मेधावी छात्र सम्म्मान समारोह”में विद्यालय के सभी मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल रहे ।विधायक अनिल नौटियाल द्वारा विद्यालय में प्रयोगशाला एवम फर्नीचर के लिए 5 लाख की धनराशि की घोषणा की । वहीं ब्लॉक प्रमुख शशि सोरियाल के द्वारा विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए 2.5 लाख रुपए की धनराशि की घोषणा की। विद्यालय परिवार GIC लाटूगैर के प्रधानाचार्य प्रेम सिंह गुसाईं, P.T.A अध्यक्ष पुष्पराज सिंह नेगी, S. M. C के अध्यक्ष जय सिंह नेगी ,जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह पुंडीर प्रधान संघ अध्य्क्ष पान सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता,समस्त अध्यापक एवम अभिभावक मौजूद रहे।

1
/
171


Delhi में भाजपा की जीत, Haldwani में मनाया जश्न //UTTARAKHAND /BJP

Haridwar के विष्णु गार्डन की पुरानी गली में car में लगी आग देखिए वीडियो #uttarakhand #haridwar #car

गजराज ने ली मेयर पद की शपथ बोले विकसित हल्द्वानी सुरक्षित हल्द्वानी के नारे के साथ करेंगे कार्य
1
/
171
