
हल्द्वानी : हल्द्वानी~काठगोदाम नगर निगम द्वारा स्वदेशी दीपावली मेले का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन माननीय महापौर गजराज सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। मेले का आयोजन चार दिवसीय रहेगा।महापौर ने कहा कि इस दिवाली हम सभी को स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था तथा स्वदेशी उत्पादकों को मजबूत करें ।
कार्यक्रम मे नगर निगम मे गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वदेशी उत्पाद की बिक्री एवं हाथ से निर्मित उत्पाद की स्टाल लगाई गई।

उक्त कार्यक्रम मे नोडल अधिकारी माननीय पार्षदगण , सिटी मिशन मैनेजर, समुदायिक संगठनकर्ता व सभी समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

1
/
205
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना अंकिता हत्याकांड की हो सीबीआई जाँच
हल्द्वानी की रोड में थार से कर रहा था स्टैंड पुलिस ने सिखाया सबक लिया हिरासत में वहान किया सीज
उधमसिंह नगर :खटीमा में हुए तुषार हत्याकांड के दो अन्य आरोपी गुफरान व समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1
/
205

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








