छात्राओं को दी सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी, परिवहन विभाग ने मनाया सड़क सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी जागरूकता कार्यक्रम

Ad

गोपाल सिंह बिष्ट

रानीखेत : सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर परिवहन कार्यालय ताड़ीखेत की ओर से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में सड़क सुरक्षा पर (सड़क सुरक्षा – मेरी जिम्मेदारी) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं के द्वारा कला प्रतियोगिता भी कराई गई। वही कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निर्मला आर्य ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में बताया और जानकारी दी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निर्मला आर्य ने नाबालिक के वाहन चलाने को लेकर भी नियमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों एवम् संकेतकों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि चौपहिया वाहन चलाते समय चालक और सवारी सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें और जेब्रा क्रॉसिंग पर ही मार्ग को पार करें। कार्यक्रम में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर अपने – अपने विचार रखे। इस दौरान प्रवर्तन दल से संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार और मंदीप सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आँचल दुग्ध संघ द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर 1 से 9 नवम्बर तक भव्य आयोजन**अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क दुग्ध वितरण से लेकर दुग्ध उत्पादकों के स्वास्थ्य परीक्षण तक विभिन्न आयोजन**दूध वितरण से लेकर साइकिल रेस, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक संध्या तक— नौ दिवसीय उत्सव में दिखेगा “आँचल” परिवार का उत्साह

Ad

सम्बंधित खबरें