भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज धुआंधार चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत वार्ड संख्या 36 जवाहर ज्योति प्रथम अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया । गजराज सिंह बिष्ट ने दमुवाढुंगा क्षेत्र में निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला एवं विधायक कपकोट सुरेश गाड़िया के साथ जन संपर्क कर हल्द्वानी नगर निगम में कमल खिलाने का संकल्प लिया ।
दमुवाढुंगा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा दमुवाढुंगा क्षेत्र में निवर्तमान मेयर ने 264 लाख की लागत से 14 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बना हल्द्वानी शहर का सबसे बड़ा पार्क निर्माण करवाया है । जिसका लाभ क्षेत्र के बच्चे और बुजुर्गों आज मिल रहा है भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर की आदमकद मूर्ति की स्थापना कर क्षेत्रवासियों की भावनाओं का सम्मान किया है ।
भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज दमुवाढुंगा क्षेत्र से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कुमाऊं संभाग कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रचार अभियान तेज करने की रूपरेखा बनाई ।
जिसके बाद वार्ड संख्या 8 जगदम्बा नगर , वार्ड संख्या 46 गैर वैशाली ,एवं वार्ड संख्या 41 भगवानपुर में नुक्कड़ सभा एवं जन संपर्क अभियान चलाया । जहां पर मौजूद स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का रणनीति के तहत चुनावी मैदान से हट कर कांग्रेस पार्टी को लाभ पहुंचाने की मंशा का हल्द्वानी की जनता के सामने भंडाफोड़ हो चुका है ।
हल्द्वानी शहर की फिजा खराब करने वाला आतंक का खेल जो विगत फरवरी माह में बनभूलपुरा क्षेत्र में खेला गया था , जिला प्रशासन के द्वारा जिस उपद्रव को कुचलते हुए हल्द्वानी शहर में इस आग को फैलने से रोका था , अब कांग्रेस वनभूलपुरा क्षेत्र के उपद्रवियों के सहारे चुनाव जीतने का दिवा स्वप्न देख रही है । जिसको हल्द्वानी शहर की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी ।
अपने प्रत्येक दिन की शुरुआत मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद करने वाले भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट का कहना है कि वो सनातनी हैं और अपने प्रत्येक दिन की शुरुआत मंदिरों में ईश्वर की स्तुति से कर रहे हैं । ईश वंदना से उनको दिनभर तूफानी चुनाव प्रचार की आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है । विजयी चुनाव परिणामों तक उनका यह अभियान जारी रहेगा ।
भाजपा प्रत्याशी के दिनभर के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , विधायक बंशीधर भगत , भुवन जोशी , नवीन भट्ट , संजय दुमका, रेनू अधिकारी , रोहित पांडे , दिनेश आर्या , रत्नेश शाह , बॉबी आर्य , चंद्र प्रकाश , मुन्नी बिष्ट , नवीन जोशी , कमल पांडे , प्रताप बोहरा समेत भारी संख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।