


देहरादून : भाजपा ने जनपद पौड़ी और रानीखेत जिले मे 2 कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किये हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर रानीखेत में दीप भगत और पौड़ी में कमल किशोर रावत को कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गए हैं।
वर्तमान जिलाध्यक्ष पौड़ी सुषमा रावत नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी तथा रानीखेत की अध्यक्ष लीला विष्ट अध्यक्ष नगर पंचायत भिकियासैण से पार्टी प्रत्याशी है। संगठन कार्य प्रभावित ना हो इसलिए उनके स्थान पर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं ।

1
/
197


नैनीताल बड़ी खबर मोहन को चौराहे पर लगी भीषण आग

उत्तरकाशी पत्थरो की हुई बारिश #uttarakhand #uttarkashi #landslide

कालाढूंगी : गुरणी नाले के पानी के तेज बहाँव में बहा बाइक सवार
1
/
197
