विभिन्न मांगों को लेकर आशाओं ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Ad

नैनीताल : पल्स पोलियो अभियान में आशाओं को प्रतिदिन दिए जाने वाले भत्ते को कम करने के विरोध और अन्य मांगों के संबंध में आज उत्तराखंड आशा हेल्थ वेलफेयर यूनियन के सदस्यों द्वारा नैनीताल उप जिलाधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पल्स पोलियो अभियान में मिलने वाला प्रतिदिन ₹100 घटकर ₹75 कर दिया है जो की बिल्कुल अनुचित है आशा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशाओं को न्यूनतम वेतन व कर्मचारी का दर्जा कुछ भी नहीं मिलता है वहीं अब स्थिति यह हो चुकी है पल्स पोलियो अभियान में आशाओं को जो भी अभियान में थोड़ा बहुत मिलता था अब उसमें भी कटौती हो चुकी है जिससे आशाओं में काफी आक्रोश है

यह भी पढ़ें 👉  लेक सिटी वेलफेयर द्वारा किया गया रंगो उत्सव अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

आशाओं को कहना है कि पल्स पोलियो अभियान में मिलने वाला प्रतिदिन का पैसा घटाना का प्रस्ताव वापस लिया जाए साथ ही इसको बढ़ाने का प्रावधान भी किया जाए इसके साथी आशाओं को मासिक मानदेय नियत करने पर डीजी हेल्थ उत्तराखंड द्वारा आशाओं के मानदेय को 11500 रुपए करने को लेकर बनाए गए 2021 के प्रस्ताव को लागू किया जाए इसी तरह आशाओं ने नौ मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन दिया इस दौरान प्रेम अधिकारी, ममता आर्या, कमला बिष्ट, भगवती शर्मा, सरिता कुरिया, नीरू पुजारी,हेमा, गीत नैनवाल, नीलम बिष्ट,दुर्गा टम्टा,चंद्र सती, राधा रानी, हेमा जोशी, निर्मल, देवकी बिष्ट, कुसुम लता सुमन बेस्ट राधा राणा, मनीषा आर्या, दीपा अधिकारी, विमल साह सहित कई आशा कार्यकर्ता मौजूद रही

सम्बंधित खबरें