द्वाराहाट प्रमुख चुनाव में गोलीबारी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad

रिपोर्ट ललित बिष्ट

अल्मोड़ा – चुनावी रंजिश में आपराधिक षडयन्त्र कर रिवाल्वर से जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपियों को द्वाराहाट पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल मामला दिनांक 14 अगस्त का है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी के पति द्वारा ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद कुछ लोगों पर आपराधिक षडयन्त्र कर उनके होटल मे आकर रिवाल्वर से गोली चलाकर हत्या का प्रयास करते हुए गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी गई थी। जिस पर थाना द्वाराहाट में एफआईआर पंजीकृत की गई।एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर संबंधितो को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग की घटना , 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल व संभावित विभिन्न स्थानों के लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों का से सुराग इक्कठा करते हुए आज तड़के अल्मोड़ा के करबला से 200 मीटर बेस अस्पताल रोड से स्कॉर्पियों UK04V7997 में सवार 03 हमलावरों को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई है।पूछताछ करने पर घटना मे प्रयुक्त रिवाल्वर के बारे मे पूछने बताया गया कि जब ये लोग वापस हल्द्वानी जा रहे थे तो अचानक भीमताल मे ताल के पास पुलिस चैकिंग में पकड़े जाने के डर से रिवाल्वर वही ताल में फेक दिया था और तीनो वापस गाड़ी भगाकर पुलिस से बचने के लिए यहां अल्मोडा भाग आये और एकान्त सुनसान जगह पर गाड़ी मे ही सो रहे थे। जहां अल्मोड़ा पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

सम्बंधित खबरें