
हल्द्वानी : हल्द्वानी के ठंडी सड़क में महिला कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मीमाँशा आर्य और सौरभ भट्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखा कर जम कर विरोध किया। विरोध के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी देखने को मिली ।


विरोध मे कांगेस कार्यकर्ताओं ने पुष्कर धामी गो बैक के और अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन में गीता बहुगुणा , हेम पांडे कौशलेंद्र भट्ट, प्रदीप नेगी,राधा आर्य, मंजू पांडे, रत्ना श्रीवास्तव विन्नु नेगी, रक्षित शर्मा, विनोद कुमार, आदि मौजूद रहे।

1
/
205
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना अंकिता हत्याकांड की हो सीबीआई जाँच
हल्द्वानी की रोड में थार से कर रहा था स्टैंड पुलिस ने सिखाया सबक लिया हिरासत में वहान किया सीज
उधमसिंह नगर :खटीमा में हुए तुषार हत्याकांड के दो अन्य आरोपी गुफरान व समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1
/
205

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








