

लालकुआं (नैनीताल) : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि लालकुआं से झांसी के लिए एक नई साप्ताहिक ट्रेन का संचालन आगामी 25 जून से किया जाएगा। यह ट्रेन “ट्रेन ऑन डिमांड” के रूप में चलाई जाएगी।
सांसद भट्ट ने बताया कि यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12:20 बजे लालकुआं से प्रस्थान करेगी तथा बरेली, कासगंज, मथुरा, आगरा और ग्वालियर होते हुए झांसी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस नई ट्रेन सेवा से क्षेत्रीय यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा प्राप्त होगा।

1
 / 
203
नैनीताल में होमस्टे के नाम पर होटल संचालन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए कार्रवाई करने के निर्देश
BREAKING NEWS : देहरादून सब्जी मंडी में लगी आग  #uttarakhandnews #fire
चौखुटिया में उबाल जल सत्याग्रह से कांपा प्रशासन
1
 / 
203
				
यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें







