रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के चीनाखान क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार फंस गया। जिसकी सूचना मिलने पर लोगों को भीड़ उसे देखने को उमड़ गई । अल्मोड़ा में पिछले दो दिन में दो गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंस गए हैं। गुरुवार को भी बाड़ेछीना के पाए एक गुलदार पिंजरे में फंस गया था।बाद में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरे में फंसे गुलदार को उठा कर ले गई।
विभिन्न स्थानों पर गुलदार की लगातार आमद की सूचना पर वन विभाग ने ये पिंजरे लगाए हैं। बताया जाता है कि सितंबर अक्टूबर माह में गुलदार का व्यवहार थोड़ा अधिक हिंसक हो जाता है। क्योंकि इस समय को गुलदार का मीटिंग सीजन माना जाता है,यह भी माना जाता है कि इसे देखते हुए वन विभाग ने संवेदनशील स्थानों पर पिंजरे लगाए है ताकि कोई जनहानि ना हो सके।
1
/
152
PCS परीक्षा के पाठ्यक्रम को लेकर विधायक SUMIT जताई नाराजगी ,आखिर क्या कहा विधायक सुमित ने देखी VIDEO
HAPPY DIWALI 2024
कुमाऊं कमिश्नर DEEPAK RAWAT ने भीमताल उद्यान विभाग आउटलेट पर मारा छापा, आउटलेट को किया सील
1
/
152