संजय पाठक, हल्द्वानी : निस्वार्थ भाव रखते हुए समाज हित में लगातार कार्य करना ही मानव जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह कहना जरा भी अतिश्योक्ति नहीं होगा कि मानव जीवन की इसी सच्ची उपलब्धि को समाजसेवी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह नेगी (अंकल जी) ने जीते जी हासिल किया था। उनके इस नश्वर संसार से विदा होने के बाद भी यह सेवा संकल्प जारी है। इसी क्रम में दिव्यांग कल्याण समिति की ओर से 1049वें दिव्यांग कल्याण शिविर का आयोजन रविवार को समिति के नवाबी रोड स्थित कार्यालय में किया गया। समारोह में राजेंद्र सिंह नेगी (अंकल जी) को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। शिविर में करीब 120 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। ऐसे में पूस की कड़कड़ाती ठंड में उन्हें राहत मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनी नेगी ने की। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक मोहन सिंह बंग्याल और विशिष्ट अतिथि कृष्ण सिंह बंग्याल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में मौजूद बुजुर्ग दिव्यांग हीरालाल ने संस्था के संस्थापक स्वर्गीय राजेंद्र सिंह नेगी (अंकल जी) के निस्वार्थ सेवाभाव से जुड़े अनुभवों को साझा किया।संस्था के संस्थापक सदस्य नवीन लाल वर्मा समेत गणमान्य जनों ने संस्था द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ व बिना किसी राजकीय सहयोग से की जा रही समाज सेवा की सराहना की और भविष्य में भी यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। शेखर भट्ट ने लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मोहन सिंह बोरा, उपाध्यक्ष पंकज पांडेय, जीवन चंद्र पंतौला, नीलिमा कांडपाल, नवीन चंद्र टम्टा ने संबोधित किया। संचालन ममता जोशी ने किया। शिविर को सफल बनाने में मंजू गौरा, कमला शाह, सरिता रावत, सरस्वती आर्या का विशेष योगदान रहा।
1
/
153
कांग्रेस का संकल्प UTTARAKHAND में नहीं लगेगा प्रीपेड मीटर
निकाय चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले मेयर पद के लिए तैयार तेज , 28 कांग्रेस नेताओं ने की दावेदारी
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धोनी ने जनता को दी बधाई कहीं यह बात?
1
/
153