हल्द्वानी: कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली के रात आग लगने से दर्दनाक हादसा होगया है टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने के कारण टेंट हाउस में सो रहे तीन कर्मचारियों की जलकर मौके पर मौत हुई है जबकि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर खाक होगा सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की 6 गाड़ियों से आग पर मुश्किल से काबू पाया.एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे के आसपास की है जहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई जहां टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे आग लगने के बाद कर्मचारी उसमें से भाग नहीं पाया जहां मौके पर ही तीन कर्मचारियों की मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

1
/
204
उधमसिंह नगर :खटीमा में हुए तुषार हत्याकांड के दो अन्य आरोपी गुफरान व समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पसंदीदा नंबर ऑनलाइन बुकिंग के लिए अब 2000 से 1 लाख तक की फीस
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
1
/
204

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








