


हल्द्वानी: कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली के रात आग लगने से दर्दनाक हादसा होगया है टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने के कारण टेंट हाउस में सो रहे तीन कर्मचारियों की जलकर मौके पर मौत हुई है जबकि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर खाक होगा सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की 6 गाड़ियों से आग पर मुश्किल से काबू पाया.एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे के आसपास की है जहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई जहां टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे आग लगने के बाद कर्मचारी उसमें से भाग नहीं पाया जहां मौके पर ही तीन कर्मचारियों की मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया


1
/
201


नैनीताल रामलीला का दृश जब कटी सूर्पनखा की नाक

हल्द्वानी में निकाली जाएगी प्रभु श्री राम बारात तैयारी हुई पूरी

लैंडस्लाइड से बाल बाल बचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी #devprayag #landslide #राष्ट्रीयमीडिया प्रभारी
1
/
201
