
हल्द्वानी: कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली के रात आग लगने से दर्दनाक हादसा होगया है टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने के कारण टेंट हाउस में सो रहे तीन कर्मचारियों की जलकर मौके पर मौत हुई है जबकि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर खाक होगा सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की 6 गाड़ियों से आग पर मुश्किल से काबू पाया.एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे के आसपास की है जहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई जहां टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे आग लगने के बाद कर्मचारी उसमें से भाग नहीं पाया जहां मौके पर ही तीन कर्मचारियों की मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

1
/
203
दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद नैनीताल जिले में रेड अलर्ट
नैनीताल में होमस्टे के नाम पर होटल संचालन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए कार्रवाई करने के निर्देश
BREAKING NEWS : देहरादून सब्जी मंडी में लगी आग #uttarakhandnews #fire
1
/
203

यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








