हल्द्वानी में दो दिन हर्ष व उत्साह के साथ मनाया जाएगा ,साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व

Ad Ad Ad

हल्द्वानी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु दुख निवारण साहिब में दिनांक 23 व 24 अगस्त 2025 तारिक को, *साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी* का _पहला प्रकाश पर्व_ बड़े ही उत्साह व हर्ष के साथ मनाया जाएगा, जिसमें सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनीये जत्थे व कथा वाचक भारत के विभिन्न प्रांतो से हल्द्वानी में पधार रहे हैं, जो की गुरबाणी रस से व गुरु ग्रंथ साहिब जी के उपदेशों से संगत को निहाल करेंगे l 24 अगस्त दिन रविवार को समागम सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक गुरुद्वारा साहिब में मनाया जाएगा l समागम के दौरान दोपहर 12:00 बजे से गुरु के अटूट लंगर वरतेंगे l आज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा परिसर के हाल में आयोजित सभा में, हल्द्वानी व निकटवर्ती क्षेत्र वासियों के लिए समागम में पहुंचाने हेतु अपील की l इस सभा में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के मुख्य सेवादार स. रणजीत सिंह, उप मुख्य सेवादार स .फतेह सिंह, जनरल सेक्रेटरी स. हरविंदर सिंह व स. परमजीत सिंह, प्रवक्ता स. इंद्रजीत सिंह व मीडिया प्रभारी स . हरप्रीत सिंह, अन्य संगत जन के साथ सेवा हेतु उपस्थित थे l

सम्बंधित खबरें