अधिवक्तागण का प्रयास सफल, प्रशासन ने जजी कोर्ट के सामने के रास्ते से लोहे के गार्डर हटाये

हल्द्वानी : जजी कोर्ट के सामने आम्रपाली होटल,अम्बिका विहार में मुखानी रोड को मिलने वाले आम रास्ते में नयी पुलिया बनाने के बाद उसमें लोहे के गॉर्डर लगा कर रास्ता बन्द कर दिया गया था,आये दिन उक्त लोहे के गॉर्डरों से टकरा कर कई लोग चोटिल हो रहे थे। जिससे स्थानीय निवासियों के साथ साथ रास्ते का प्रयोग करने वाले वकीलों में भी अत्यधिक रोष था। हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव विनीत परिहार द्वारा इस विषय में शिकायत भी दर्ज करवायी गयी थी और ग़लत निर्माण करने व पब्लिक नूसेंनस के लिए संबंधित अधिकारी तथा अन्य के विरुद्ध कार्यवाही करने की माँग की थी।कुछ दिन पूर्व मौक़े पर पहुँच कर वकीलों द्वारा अपना आक्रोश भी दिखाया गया था और शासन-प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाये थे।फ़िलहाल उक्त पुलिया में लगे लोहे के गार्डरों को आज हटा दिया गया है जिससे रास्ता सुचारू रूप से खुल गया है।

हल्द्वानी बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आदित्य कुमार ने नगर निगम से इस विषय में सूचना भी माँगी गयी है।बार के संयुक्त सचिव योगेश लोहनी व संयुक्त सचिव प्रेस योगेन्द्र पाठक का कहना है कि उक्त पुलिया ग़लत मानकों पर बनाई गयी है जिसको टूट के सही से बनाया जाना आवश्कीय है।

Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें