हल्द्वानी : हल्द्वानी में आज बार एसोसिएशन ने द्वारा एक समारोह में देश के प्रथम राष्ट्रपति डा० राजेन्द्र प्रसाद जी का जन्मदिन अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया। देश के प्रथम राष्ट्रपति,संविधान सभा के अध्यक्ष,महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न डा० राजेन्द्र प्रसाद जी एक प्रसिद्ध अधिवक्ता भी थे,उन्ही के जन्मदिवस को पूरे देश में अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है।वह सर्वाधिक दो बार देश के राष्ट्रपति रहे उन्हें भारत रत्न भी प्रदान किया गया था।प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवर अमनिंदर सिंह द्वारा डा० राजेन्द्र प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया और उपस्थित अधिवक्तागण द्वारा पुष्प अर्पित किये गये।उन्होंने राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा की उनका महान व्यक्तित्व और जीवन हमें प्रेरणा देता है।
हल्द्वानी बार के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट,सचिव विनीत परिहार,हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष डी०सी०एस०रावत,बार के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल मतीन, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश परिहार,महेश सोरारी,गिरीश पाण्डे ने सभा में अपने विचार व्यक्त करे।कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव योगेश लोहनी,बशीरत जहाँ,सुचित्रा बेलवाल द्वारा सभी अधिवक्तागण का अधिवक्ता दिवस के कार्यक्रम में स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में हाई कोर्ट बार के महासचिव सौरभ अधिकारी,मनोज बिष्ट,किशोर जोशी,आदित्य कुमार,कुन्दन बिष्ट,अनिल कनौज़िया,महिमा पाण्डे,योगेन्द्र पाठक,महेन्द्र प्रताप जंगपांगी विवेक गुप्ता,आशिक़ अफजाल,अयाज़ ख़ान,गणेश गोस्वामी,बादल कपूर,अजय जोशी,विजय सिंह,सोहन रौतेला,दिनेश जोशी,मनोज कुंवर,पंकज मेलकानी,प्रियंक सनवाल,मोहित मैलानी,राजवेन्द्र क्वीरा,अमित पाल,रचित नरूला,हर्षित भट्ट आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।