स्कूल बस दुर्घटनाओं पर प्रशासन ने लिया सख्त एक्शन

हल्द्वानी : हल्द्वानी में तीन दिनों के अंदर दो स्कूल बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्रशासन ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है, आज सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी और ARTEO ने स्कूल बसों की चेकिंग को लेकर संयुक्त अभियान चलाया, इस दौरान करीब 60 से 65 बेसन की चेकिंग की गई, आज चलाई गई ड्राइव में दो बसों को सीज कर दिया गया है जबकि 15 से अधिक बसों का चालान किया गया है,

यह भी पढ़ें 👉  एसओजी व मुखानी पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एआरटीईओ के मुताबिक बेस मानकों के अनुरूप चल रही है या नहीं, बसों में सीसीटीवी कैमरा, महिला स्टाफ, सीट बेल्ट, बसों की फिटनेस, अग्निशमन यंत्र कम कर रहे हैं या नहीं और परिवहन से जुड़े सभी मानकों को चेक किया गया, स्कूली बच्चों को सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाए जा रहा है,

बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट खुद बसों में चेकिंग करती नजर आई, सिटी मजिस्ट्रेट ने पूरे दिन भर स्कूली बस में चेकिंग अभियान चलाया, बसों की फिटनेस और तमाम मानकों को चेक किया, सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि लगभग 20 से अधिक चालान किए गए हैं इसके अलावा ड्राइवर और कंडक्टर को सख्त हिदायत दी गई है की बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात के नियमों का पालन किया जाए…

Ad

सम्बंधित खबरें