प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे देहरादून मुख्यमंत्री धामी ने किया उनका स्वागत ,यह है पीएम का शेड्यूल।

Ad

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंचे, जहां जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री यहां से उत्तरकाशी जिले के मुखबा-हरसिल के लिए रवाना होंगे, जहां वह देवी गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए लिखा, “अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महासाधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 20वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान किए पदक

प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले उनकी अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रमुख रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं को यात्रा में सुगमता मिलेगी और क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश की सवा करोड़ जनता के सहयोग से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे – मुख्यमंत्री धामी

प्रधानमंत्री का शेड्यूल

मुखबा-हरसिल में पूजा-अर्चना: प्रधानमंत्री गंगा देवी के शीतकालीन निवास मुखबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।हरसिल में जनसभा: स्थानीय जनता को संबोधित करेंगे।ट्रैक और बाइक रैली को हरी झंडी: साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस आयोजन का शुभारंभ करेंगेमुखबा, गंगोत्री मंदिर के रास्ते में स्थित है, जहां हर साल सर्दियों के दौरान कपाट बंद होने के बाद देवी गंगा की मूर्ति को गंगोत्री धाम से लाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने प्रदान किया सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों/निकायों में कार्यरत कार्मिकों को 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते का अनुमोदन

प्रधानमंत्री के इस दौरे को धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Ad

सम्बंधित खबरें