अब आंचल की बाल मिठाई मार्केट में मचाएगी धमाल , आंचाल डेयरी फेडरेशन द्वारा 6 फ्लेवर की मिठाई की गई लॉन्च

Ad Ad Ad

हल्द्वानी- उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन द्वारा प्रदेश भर में दीपावली त्यौहार के मौके से पहले आंचल ब्रांड के 6 अलग-अलग फ्लेवर की मिठाइयों को लांच किया गया हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में GM यूसीडीएफ सहित अन्य अधिकारियों ने इन मिठाइयों के फ्लेवर को लांच किया इस दौरान यूसीडीएफ के GM डॉ मोहन चंद्र ने बताया कि आंचल उत्पाद से बनी बाल मिठाई, चॉकलेट, सदा लड्डू, ड्राई फूड लड्डू, पेड़ा और नानखटाई फ्लेवर में मिठाई लॉन्च की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कल हल्द्वानी में आयोजित नैनीताल दुग्ध संघ की एजीएम के दौरान पीएम मोदी करेंगे प्रधानमंत्री धन -धान कृषि योजना का शुभारंभ लाइव कार्यक्रम के दौरान पीएम किसानों से भी करेंगे संवाद कार्यक्रम की तैयारी हुई पूरी : मुकेश बोरा अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ

उन्होंने बताया कि यह सभी प्रकार की मिठाइयां आंचल के सभी मिल्क बूथ, आउटलेट, और एजेंटों के वहां भी उपलब्ध रहेंगे जो की शुद्ध गुणवत्ता युक्त एवं बेहद स्वादिष्ट मिठाइयां हैं। वही मिष्ठान लॉन्चिंग के दौरान दिनेश पौडियाल प्रभारी विपणन कुमाऊं, डॉ कुमार अजीत प्रभारी प्रशासन, संजय सिंह भाकुनी प्रभारी विपणन लालकुआं, विपिन तिवारी प्रभारी पर्वतीय क्षेत्र आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  कल हल्द्वानी में आयोजित नैनीताल दुग्ध संघ की एजीएम के दौरान पीएम मोदी करेंगे प्रधानमंत्री धन -धान कृषि योजना का शुभारंभ लाइव कार्यक्रम के दौरान पीएम किसानों से भी करेंगे संवाद कार्यक्रम की तैयारी हुई पूरी : मुकेश बोरा अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ
Ad

सम्बंधित खबरें