नैनीताल पुलिस ने जनपद की आंगनबाड़ी महिलाओं को किया जागरूक, साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभाव और यातायात नियमों की दी जानकारी

Ad Ad Ad

नैनीताल : नैनीताल पुलिस जागरूकता अभियान के तहत नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के सभी ब्लॉक से आये आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभाव और यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

यह अभियान *थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रमेश बोरा के नेतृत्व में अपर उपनिरीक्षक अंजुला जॉन द्वारा पुलिस टीम के साथ चलाया गया। पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों पर चर्चा की और सभी से आग्रह किया कि वे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि के बारे में तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने स्वच्छ उत्सव-2025 कार्यक्रम का किया शुभारंभ, इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की दी शुभकामनाएं ।

इसके अलावा, बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने, नाबालिक बच्चों को नशे से दूर रखने और यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में भी जानकारी* प्रदान कर जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता कार्य कर सीएम धामी का मनाया गया जन्मदिन, हल्द्वानी महापौर ने नगर निगम अधिकारी व कर्मचारियों ने साथ मिलकर की शहर में सफाई

पुलिस टीम – अपर उप निरीक्षक अंजुला जौन- का0 अमित कुमार- का0 राहुल कुमार

Ad

सम्बंधित खबरें