


नैनीताल- 13 अगस्त 2023 सूचना- अपर जिला अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया में दिनांक 14 अगस्त 2023 का स्कूल तथा आंगनबाड़ी में अवकाश घोषित किए जाने का आदेश वायरल किया जा रहा है जो की पूर्णतया असत्य है।
अपर जिला अधिकारी श्री अशोक जोशी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 14 अगस्त को अवकाश का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है साथ ही सोशल मीडिया में वायरल हो रहे अवकाश के असत्य पत्र के संदर्भ में एफआईआर. करने के निर्देश दिए गए हैं।


1
/
196


HALDWANI में तेज बारिश

हल्द्वानी नदी नाले उफान पर प्रशासन ने जनता से की यह अपील

HALDWANI में शुरू हुई तेज मूसलाधार बारिश #haldwani #heavyrain #uttarakhand #mausam #rain #news
1
/
196
