
नैनीताल : लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब के अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में होटल पवेलियन में बैठक हुई , बैठक में तय किया गया कि आदित्य बिरला ग्रुप लालकुआं के सहयोग से 14 दिसंबर को पागल जिमखाना का इस बार नैनीताल के फ्लैट्स में भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा
कार्यक्रम की संयोजक प्रगति जैन ने बताया इस बार कार्यक्रम में चम्मच रेस, पति-पत्नी रेस, बोरा रेस, मटका रेस, सुई धागा, रेस म्यूजिकल, रेस ईट, रेस महिलाओं की बुजुर्ग रेस, बंद रेस, रस्सी खींच, धुन पहचानो, महिलाओं की बुनाई प्रतियोगिता आदि मनोरंजन प्रतियोगिता होगी तथा विजेताओं को विशेष पुरस्कार से पुरुषकृत किया जाएगा प्रगति जैन ने बताया सर्वश्रेष्ठ पागल को ₹2100 रुपए का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा प्रतियोगिता को लेकर नगर में महिला एवं बच्चों में विशेष उत्साह है
कार्यक्रम की तैयारी में रानी शाह हेमा भट्ट जीवंती भट्ट विनीता पांडे रमा भट्ट प्रेमा अधिकारी दीपिका बिनवाल कंचन जोशी पुष्पा कांडपाल रेखा पं त रेखा जोशी मधुमिता सीमा सेठ दिव्या शाह ज्योति दढ़ियाल ज्योति वर्मा नीरू शाह सोनू शाह आदि सदस्य उपस्थित रहे


यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें







