27 तारीख को हल्द्वानी में निकाली जाएगी महा रैली यह विभाग के कर्मचारियों ने तैयारी की पूरी

हल्द्वानी : जलनिगम जलसंस्थान संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान जलनिगम और जल संस्थान के कार्यों को ए डी बी को दिये जाने के विरोध एवं जल निगम जल संस्थान के एकीकरण और राजकीयकरण की मांग को लेकर आगामी 27 जनवरी को हल्द्वानी के बुध पार्क से विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा एवं आम सभा की जायेगी। आपको बता दे की जल निगम और जल संस्थान के कार्य को एडीपी को दी जाने के विरोध में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा वहीं धरना दे रहे कर्मचारियों ने अपनी मांगे पूरी किए जाने को लेकर अब रैली का सहारा ले लिया है, कुमाऊं संयोजक शीतल शाह ने बताया की आगामी 27 जनवरी को विभाग के कर्मचारियों द्वारा रैली निकाले जाने का निर्णय लिया है क्योंकि कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की सरकार विचार नहीं कर रही है यही वजह है कि अब विभाग के कर्मचारियों को रैली का सहारा लेना पड़ रहा है और उस दिन कर्मचारी पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार में रहेंगे और रैली में समस्त अधिकारियों , कर्मचारियों, फील्ड स्टाफ ,पेंशनर्स,संविदा कर्मी,उपनल कर्मी आदि उपस्थित रहेंगे

Ad

सम्बंधित खबरें