प्रकाश के नामांकन से जनता में जगी उम्मीद

हल्द्वानी : लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर के साथ साथ उत्तराखंड में माहौल गरमाया हुआ है। कल नामांकन के आखिरी दिन जहां भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपना नामांकन किया तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी भी दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के साथ साथ नामांकन कराने रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, जयपुर विधायक आदेश चौहान, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड, पूर्व विधायक सजीव आर्य समेत तमाम कांग्रेसी दिग्गज मौजूद रहे। नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि इस बार जनता भाजपा राज से मुक्ति चाहती है ऐसे में जनता के मुद्दों के साथ वह जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के वर्तमान सांसद अपने कार्यकाल में 40 फीसदी सांसद निधि तक खर्च नहीं कर पाए। ऐसे में साफ है कि भाजपा की सोच विकास विरोधी है। प्रकाश जोशी ने कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा हर बार की तरह जुमला ही है। जनता इस बार बहकावे में नहीं आएगी।

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  निवर्तमान पार्षद एवं उपाध्यक्ष उत्तराखंड युवा कॉंग्रेस राधा आर्या ने सोशल मीडिया प्रदेश सचिव राज कुमार का किया भवय स्वागत है दी बधाई

सम्बंधित खबरें