हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने एसएसपी नैनीताल से की शिष्टाचार भेंट , कई विषयों पर हुई चर्चा, विधायक के साथ यह कांग्रेस नेता भी रहे मौजूद

हल्द्वानी : हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से शिष्टाचार भेंट की , इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी शहर के कई विभिन्न समस्याओं और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

इस महत्वपूर्ण बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, और नागरिक सुरक्षा जैसे प्रमुख विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया।

सुमित हृदयेश ने कहा कि शहर के नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हल्द्वानी को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। चर्चा के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि यातायात समस्याओं को हल करने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य एवं ऐतिहासिक समापन की व्यवस्था के संबंध में आयुक्त /सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक

इस अवसर पर नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राहुल छिमवाल, महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह बिष्ट और पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सतीश नैनवाल भी उपस्थित रहे। सभी ने शहर के विकास और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन से निरंतर सहयोग की बात कही।

सम्बंधित खबरें