



हल्द्वानी : हल्द्वानी फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा आज हल्द्वानी में फोटोग्राफर एसोसिएशन वेलफेयर के लिए हल्द्वानी के जाने-माने अनुभवी एवं सीनियर सदस्यों के मार्गदर्शन में एक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें शहर के 200 से अधिक फोटोग्राफी कारोबारीयों ने प्रतिभाग किया और अपने विचार रखे संगठन की मजबूती एवं संगठन के हितों को ध्यान में रखकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किए गए संगठन में श्री कमल बसानी जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया एवं श्री नीरज जोशी जी को उपाध्यक्ष, श्री जगदीश फुलारा जी को कोषाध्यक्ष, श्री पंकज गुंबर जी को सचिव, श्री यशवंत सिंह रावत जी को महामंत्री, श्री दीपांशु पोखरिया जी को संगठन मंत्री चुना गया, संरक्षक मंडल में सरदार सतिन्द्र सिंह शम्मी जी, श्री रमेश अग्रवाल जी, श्री होशियार सिंह बोरा जी, श्री अजय गुमबर जी, श्री प्रेम पोखरिया जी, श्री ललित मोहन पालीवाल जी, श्री मुन्ना भट्ट जी, श्री सुरेश भट्ट जी, श्री भास्कर पांडे जी (विक्की) श्री श्री पंकज बत्रा जी सभी के मार्गदर्शन में कार्य करने एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया गया





