जैन समुदाय ने पर्यूषण पर्व के समापन पर हल्द्वानी बाजार में निकाली श्रीजी की शोभायात्रा

Ad Ad Ad

हल्द्वानी : आज दिनांक जैन समाज, हल्द्वानी द्वारा प्रदूषण पर्व (दस लक्षण धर्म) की समाप्ति उत्तम क्षमा दिवस पर जैन मंदिर चौराहा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में प्रातः काल श्रीजी का अभिषेक, शांति धारा एवं पूजन के पश्चात उत्तम क्षमा वाणी पर्व मनाया गया। जिसमें अनेक वक्ताओं ने उत्तम क्षमा पर अपने विचार रखें।इसके पश्चात श्री जी की शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः जैन मंदिर पर आकर संपन्न हुई। दशलक्षण पर्व मै दश दिन सांगानेर से आए आए हुए आचार्य श्री ऋषि जैन जी द्वारा कराई गईवात्सल्य भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ समस्त समाज में बढ़ चढ़कर भागीदारी की अभिषेक जैन जेके जैन दीपक जैन राशि जैन जेपी जैन संजय जैन शोभित जैन विपुल जैन पीहूप जैन,यश जैन, अमितजैन,पार्थजैन,प्रियांशु ,हिमांशु,भावना,मधु,निधि,मोना,मंजू,ज्योति,,अलका,मोहित जैन सौम्य ,सिल्की,संजय जैन संजीव जैन सुधीर जैन तुषार जैन तृप्ता सहित सकल जैन समाज उपस्थित रहा

सम्बंधित खबरें