
हल्द्वानी : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University – UOU), हल्द्वानी द्वारा वैश्विक शैक्षणिक सहयोग और अनुसंधान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में “अंतरराष्ट्रीय विज़िटिंग प्रोफेसर फैलोशिप कार्यक्रम” (International Visiting Professor Fellowship Programme) की घोषणा की गई है। यह कार्यक्रम ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के क्षेत्र में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को दो सप्ताह की अवधि के लिए विश्वविद्यालय में आमंत्रित करता है, जिससे संयुक्त अनुसंधान, कार्यशालाएं, और अकादमिक संवाद को प्रोत्साहन मिलेगा।फरवरी–मार्च 2026 सत्र के लिए इस कार्यक्रम के प्रथम कोहोर्ट (cohort) के अंतर्गत एक विज़िटिंग प्रोफेसर को विश्वविद्यालय आमंत्रित करेगा। इस पहल के माध्यम से विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों को वैश्विक शैक्षणिक अनुभवों से सीखने, सह-अध्ययन करने और अनुसंधान के नए क्षेत्रों की पहचान का अवसर मिलेगा। साथ ही, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष संवाद, मार्गदर्शन और वैश्विक दृष्टिकोण प्राप्त होगा।
यह कार्यक्रम पाठ्यक्रम नवाचार, गुणवत्तायुक्त शिक्षण, और विश्वविद्यालय के वैश्विक प्रतिष्ठा निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।इस कार्यक्रम को लेकर कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहानी ने कहा:”उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। यह फैलोशिप न केवल हमारे अकादमिक समुदाय को समृद्ध करेगी, बल्कि इससे विश्वविद्यालय को वैश्विक शिक्षा समुदाय में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करने में सहायता मिलेगी। हम इसे सतत अंतरराष्ट्रीय सहभागिता की दिशा में एक सशक्त प्रयास मानते हैं।”


यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें








