



हल्द्वानी : ग्राहकों की बेहतर सुविधा के लिए आ गई यह कार सेगमेंट की सबसे सुरक्षित और फीचर-लोडेड MPV हल्द्वानी गोरापड़ाव स्थित करण अशोक ग्रुप के हल्द्वानी शो रूम में रविवार को न्यू TRIBER फेसलिफ्ट का भव्य लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्द्वानी के माननीय मेयर गजराज बिष्ट रहे, जिन्होंने औपचारिक रूप से गाड़ी का अनावरण किया। इस मौके पर करण अशोक ग्रुप के CMD विक्रम सिंह, MD विजया लक्ष्मी, और CEO उत्तम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक रावत, जिला उपाध्यक्ष सुश्री प्रतिभा जोशी , गौलापार मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी मौजूद रहे।
नई TRIBER फेसलिफ्ट को “न्यू मॉडर्न डिज़ाइन, कम्फर्ट फॉर ऑल” के कॉन्सेप्ट के साथ पेश किया गया है। यह सेगमेंट की एकमात्र वर्सेटाइल 7-सीटर MPV है, जो अब पहले से कहीं ज्यादा फीचर-लोडेड और सुरक्षित हो गई है। नई TRIBER फेसलिफ्ट की प्रमुख खासियतें: • नई सुरक्षा सुविधाएं (स्टैंडर्ड): 6 एयरबैग्स सभी वेरिएंट्स में
सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीट बेल्ट
ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरज
फ्रंट पार्किंग सेंसर •कुल 24 सेफ्टी फीचर्स में से 21 स्टैंडर्ड •कुल 22 अपग्रेड्स:
7 नए कम्फर्ट एन्हांसिंग फीचर्स
5 नए सेफ्टी फीचर्स
3 नए बॉडी कलर्स (कुल 6 मोनोटोन व 3 ड्यूल-टोन विकल्प)नई TRIBER फेसलिफ्ट अब और भी स्टाइलिश, आरामदायक और हाई-सेफ्टी स्टैंडर्ड के साथ परिवारों के लिए एक परफेक्ट विकल्प है।






