हाई कोर्ट लगान, बाजपुर बार एसोसिएशन और हल्द्वानी बार c की टीम ने अपने मैच जीत इन टीमों को दी शिकस्त

हल्द्वानी : हाई कोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मे आज पहला मैच जीएनजी ग्राउंड हल्द्वानी में हाई कोर्ट एवं हाई कोर्ट लगान टीम के बीच खेला गया जिसमे हाई कोर्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 10 विकेट खो कर 132 रन बनाये जिसके जवाब मे हाई कोर्ट लगान ने मात्र 14.5 ओवर मे लक्श को 1 विकेट खो कर प्राप्त कर लिया ।जिसमे प्रथम ने 69 रन बनाये और 3 विकेट झटके और उन्हे मन ऑफ मैच से नवाज़ा गया । वही दूसरा मैच रामनगर बार एसोसिएशन एवं बाजपुर बार एसोसिएशन के बीच वेंडी ग्राउंड गोलापार में हुआ जिसमें रामनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में 10 विकेट खो कर 94 रन बनाए जिसमें बाजपुर बार की टीम ने मात्र 12.1 ओवर में 5 विकेट खो के मैच में जीत हासिल कर ली । जिसमे प्रिंस उप्पल ने 24 रन बनाये और 3 विकेट झटके जिसके लिए उन्हे मैन ऑफ मैच का अवार्ड मिला । तीसरा मैच एम एस ग्राउंड गौलापर में हल्द्वानी बार की C टीम और हाई कोर्ट लॉयर्स की टीम के बीच हुआ, जिसमें हल्द्वानी बार की C टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 143 रन का लक्ष्य रखा जिसको हाई कोर्ट लॉयर्स की टीम मात्र 89 रन ही बना सकी । इस मैच में विनीत परिहार जी को मैन ऑफ दा मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमे उन्होंने 29 रन बनाये और 4 ओवर में 11 रन दे कर 2 विकेट भी लिए । आखरी मैच जीएनजी ग्राउंड हल्द्वानी मे रुद्रपुर डिस्ट्रिक्ट बार और हाई कोर्ट & डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कंबाइन्ड 11 के बीच खेला गया । जिसमे रुद्रपुर डिस्ट्रिक्ट बार ने 20 ओवर में 8 विक्केट खो कर 122 रन बनाये । जिसके जवाब मे हाई कोर्ट & डिस्ट्रिकट कोर्ट कंबाइन्ड 11 ने 13.1 ओवर मे बिना विकेट खोये ही लक्ष हासिल कर लिया । जिसमे सय्यद रियां ने 2 विकेट हासिल किये और उन्हे को मैन ऑफ मैच से नवाज़ा गया । दूसरे दिन के क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर पर माननीय प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कंवर अमरिंदर सिंह हल्द्वानी, दिनेश चंद्र सिंह रावत अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, सौरभ अधिकारी महासचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मून जी,वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश परिहार जी,वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव ओली जी, मेहरबान सिंह कोरंगा सदस्य सचिव उत्तराखंड बार एसोसिएशन, हंस फाउंडेशन से दिनेश जी,यतेंद्र सुयाल जी,परितोष डालाकोटी,आदित्य कुमार,शुभंकर टम्टा,गोविन्द डंगवाल,पूनम कबडवाल,ललित सनवाल,हिमानी सनवाल,हेमा सुयाल,हल्द्वानी बार के संयुक्त सचिव हरिओम तिवारी,योगेश लोहनी,कोषाध्यक्ष अतुल पंत,बशीरत जहाँ,सुधांशु तिवारी,सुचित्रा बेलवाल आदि उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें