हल्द्वानी राउंड टेबल ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

हल्द्वानी : आज पूरा देश अपना 78वां स्वधीनता दिवस धूमधाम से मना रहा है। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए हल्द्वानी की सामाजिक संस्था राउंड टेबल 348 ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देवलचौड़ स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में आज झंडा रोहण के बाद बच्चों को मिठाई, फल एवं स्टेशनरी किट का वितरण किया इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह नजर आया। चैयरमैन कृष्णा गोयल एवं FTE Convener शोभित अग्रवाल ने बताया कि हल्द्वानी राउंड टेबल की एक मुहिम (Freedom Through Education) के अंतर्गत समय-समय पर स्कूलों में बच्चों के उत्साह वर्धन और विकास के लिए कार्यक्रम करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG के निलंबन के दिए आदेश होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़ा घोटाला, भ्रष्टाचार पर CM धामी की जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति भ्रष्टाचार के मामले में सीएम धामी ने फिर की उच्च स्तरीय अधिकारी पर कार्रवाई

संस्था हर वर्ष एक सरकारी विद्यालय का चयन करके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए क्लासरूम, शौचालय व लाइब्रेरी की साज-सज्जा व कम्प्यूटर लैब का निर्माण करते हैं, इससे पहले भी इस संस्था ने पिछले वर्ष हल्द्वानी के शिशु भारती स्कूल में भी 3.25 लाख की लागत से शौचालय निर्माण करवाया था। इस साल के लिए प्राथमिक विद्यालय देवलचौड़ का चयन किया गया है।राउंड टेबल पूर्व में भी ये निर्माण कार्य करते हुए आये है, आज के इस आयोजन मे कृष्णा गोयल, अर्पित अग्रवाल, सन्नी आनन्द, शोभित अग्रवाल, उत्सव साहनी, यश जैन, रोहित अग्रवाल, राधा गोयल, रितिका अग्रवाल, महक आनन्द, साक्षी साहनी सहित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, देवलचौड़ की प्रधानाचार्य पुष्पा सुयाल और विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिन्तन शिविर एवं डॉयलाग ऑन विजन 2047 में प्रशासनिक अधिकारियों को किया संबोधित* *विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में भूमिका निभाएगा विकसित उत्तराखंड का विजन
Ad

सम्बंधित खबरें