



हल्द्वानी : रकसिया एवं कलसिया नालों पर संचालित अतिक्रमण हटाने की चरणबद्ध कार्य योजना के क्रम में, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में संबंधित क्षेत्रों में अतिक्रमण चिह्नीकरण, भौतिक सीमांकन एवं अभिलेखीय सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। नालों की वास्तविक सीमाओं की पहचान कर अवैध अतिक्रमणों को चिन्हित किया जा रहा है, ताकि आगामी चरण में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
पूर्व में देवखड़ी एवं रकसिया नालों के किनारे अतिक्रमणों की प्राथमिक पहचान की जा चुकी थी, जिन पर नोटिस जारी किए गए थे। प्राप्त आपत्तियों के समाधान हेतु शिविरों का आयोजन कर मौके पर भौतिक सत्यापन किया गया। आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत आज भूमि अभिलेखों के आधार पर नालों की सीमाओं का मिलान करते हुए लाल निशान (Red Marking) द्वारा अतिक्रमणों को चिह्नित किया जा रहा है।
देवखड़ी नाले में संजय नगर एवं आवास विकास क्षेत्र में आज 58 पूर्व चिन्हित अतिक्रमण की स्थलीय निरीक्षण नपाई कर मार्किंग की गई।इसी प्रकार रकसिया नाले में बिठौरिया नंबर 1 , चंबल पुल क्षेत्र में कुल 20 चिन्हित अतिक्रमण का स्थलीय निरीक्षण कर मार्किंग कार्य किया गया ।
इस कार्यवाही के दौरान उपजिलाधिकारी राहुल शाह स्वयं दोनों क्षेत्रों में पहुंचे एवं सीमांकन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सटीक व पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अभियान में मनीषा बिष्ट, तहसीलदार हल्द्वानी, कुलदीप पांडेय, तहसीलदार लालकुआँ, GIS विश्लेषक, कानूनगो, तथा राजस्व टीम सक्रिय रूप से सम्मिलित रही और सीमांकन से लेकर अभिलेखीय सत्यापन तक की सभी प्रक्रिया में भाग लिया।प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि चिन्हित अतिक्रमणों पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह कार्यवाही पारदर्शिता, विधिक प्रक्रिया एवं जनसुनवाई की भावना के अनुरूप संपादित की जा रही है जिससे मौके पर नाले की सीमा से अवगत भी करवाया जा सके ।






