अच्छी खबर : बिड़ला का छात्र नैनीताल ज़िले से इन्स्पायर अवार्ड के राज्य स्तर के लिए हुआ चयनित

हल्द्वानी : नैनीताल जिले के लिए यह गौरवान्वित करने वाला क्षण है,जब आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग के होनहार और समर्पित छात्र आदर्श निओलिया ने प्रतिष्ठित इन्स्पायर अवार्ड की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की। विभिन्न स्कूलों के 104 प्रतिभागियों में से केवल 11 छात्रों का चयन राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया, जिसमें आदर्श निओलिया का नाम शामिल है।

इन्स्पायर अवार्ड (इनोवेशन इन साइंस परसूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की एक राष्ट्रीय पहल है, जिसका उद्देश्य युवा मस्तिष्क में रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना है। आदर्श निओलिया ने अपने अभिनव प्रोजेक्ट के माध्यम से निर्णायकगणों को प्रभावित किया।अपनी खुशी व्यक्त करते हुए आदर्श निओलिया ने कहा, “जिले का प्रतिनिधित्व करना अविश्वसनीय लगता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मुख्यमंत्री धामी ने भीमताल बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा

यह यात्रा सीखने का अनुभव रही है और मैं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित हूं।” उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग के सहयोगात्मक माहौल, अभिभावकों एवं अपनी विज्ञान शिक्षिका पुष्पा जोशी जी को को दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला स्कूल में नज़र आया पूरब और पश्चिम का संगम।

स्कूल के प्राचार्य, श्री प्रवेश मेहरा ने आदर्श निओलिया की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, “यह हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है। आदर्श निओलिया ने मेहनत और लगन का उदाहरण पेश किया है। हमें पूरा विश्वास है कि वह राज्य स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेगा।”जिला शिक्षा अधिकारी ने भी बधाई दी और इस तरह की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता निकट होने के साथ, आदर्श निओलिया अपने प्रोजेक्ट को और अधिक परिष्कृत करने की तैयारी कर रहे हैं ताकि जिले का एक बार फिर नाम रोशन कर सकें।

Ad

सम्बंधित खबरें