उद्यान मंत्री ने किया चौबटिया उद्यान का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

रिपोर्ट : गोपाल सिंह बिष्ट

रानीखेत : पर्यटन नगरी रानीखेत के विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन व उद्यान अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने उद्यान में लगाए जा रहे लेडी इन रैड, गेलेंट ल्यूमागा, रेड लव, गाला नोर्गे, कैंडी फ्यूजी सेब सहित सभी फलों के नवीनतम प्रजाति के रोपित पौधों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सेब, प्लम, अखरोट, खुबानी, चेरी, व नाशपाती के अलग – अलग बनाए जा रहे ब्लाकों को देखा और उद्यान अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार गुप्ता के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। उद्यान मंत्री ने उद्यान में लगाई जा रही खुबानी की प्रजाति बोलेरो और रुबेली के बारे में भी जानकारी ली। उद्यान अधीक्षक डॉ0 गुप्ता ने बताया कि उत्तराखण्ड में खुबानी की यह प्रजाति पहली बार लगाई जा रही है और कास्तकारों के लिए इसके पौधे भी तैयार किए जा रहे हैं। यह खुबानी पूर्ण रूप से लाल रंग की होती है। उद्यान मंत्री ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को लेकर भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चौबटिया गार्डन अपना एक अलग ही इतिहास है इसे हॉर्टी टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि उद्यान में पर्यटकों के लिए आठ हट प्रस्तावित हैं जल्दी ही इन हाटों को बनाया जाएगा ताकि आने वाले पर्यटक यहां रुक सकें। इस दौरान उन्होंने उद्यान में नवीनतम प्रजाति के गेलेंट ल्यूमेगा सेब के पौधे का रोपण किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसओजी व मुखानी पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अधिकारियों के निदेशालय में नहीं बैठने को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही अधिकारियों को निदेशालय में बैठने लगेंगे। इस दौरान कुछ मांगों को लेकर उपनल कर्मचारियों ने उन्हें ज्ञापन भी दिया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उद्यान मंत्री बताया कि सेना की वजह से यहां पर पर्यटकों को आने व जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए यहां आने के लिए लिंक मार्ग का सुझाव दिया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही सम्बन्धित अधिकारियों से बात की जाएगी। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, अपर निदेशक डॉ0 आर के सिंह, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, डीएचओ सतीश चंद्र शर्मा, डी डी ओ एस के पंत, भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, पूर्व सभासद संजय पंत, प्रदीप बिष्ट, दर्शन बिष्ट,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से मुंबई के लिए शुरू हुई ट्रेन मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

सम्बंधित खबरें