अल्मोड़ा में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

Ad

रिपोर्ट ललित बिष्ट

अल्मोड़ा– जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग अल्मोड़ा द्वारा चौघानपाटा से हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा तक मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों द्वारा नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया साथ ही अपने साथ आस पास स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया गया। इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा स्वच्छता की शपथ भी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के जतिन जोशी ने किया शहर का नाम रोशन, उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल में किया टॉप

इस आयोजन के अंतर्गत विद्यालयों में भाषण, निबंध तथा पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। मानव श्रृंखला में राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा, बीयर शिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर्य कन्या इंटर कालेज, एडम्स इंटर कॉलेज, विवेकानंद बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा द्वारा शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ विद्या कर्नाटक द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, विद्यालयों और महाविद्यालयों में हो विशेष योग शिविरों का आयोजन

सम्बंधित खबरें