पंचायत चुनावों में ऐतिहासिक जीत का जश्न : मुख्यमंत्री धामी ने विधायक बंशीधर भगत की आम जनता में लोकप्रियता को कारण बताते हुए किया सम्मानित

Ad Ad Ad

देहरादून : पंचायत चुनावों में कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मनीषा जंतवाल और हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मंजू गौड़ को शानदार जीत दर्ज कराने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक बंशीधर भगत को भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। इस ऐतिहासिक विजय के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक भगत को बधाई दी और इसे क्षेत्र की जनता का भाजपा सरकार पर विश्वास और कार्यकर्ताओं की ईमानदार मेहनत का परिणाम बताया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित दोनों ब्लॉक प्रमुखों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री धामी ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इन्हें मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करने के निर्देश दिए, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “यह जीत केवल एक चुनावी सफलता नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने हल्द्वानी शहर के क्षतिग्रस्त मार्गों का किया स्थलीय निरीक्षण

विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में कालाढूंगी क्षेत्र निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है।”विधायक बंशीधर भगत ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा कालाढूंगी विधानसभा में जनहित की तमाम योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धरातल में उतारने ने नतीजतन आज कोटाबाग एवं हल्द्वानी विकासखंड में भाजपा का परचम लहराया है । विधायक भगत ने कहा इस जीत के साथ स्थानीय जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए एक नई शुरुआत का संदेश भी दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने हल्द्वानी शहर के क्षतिग्रस्त मार्गों का किया स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, मण्डल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, पूरन गौड़, मण्डल अध्यक्ष संदीप सनवाल, ज्येष्ठ प्रमुख बीरेंद्र मेहरा, कनिष्ठ प्रमुख मदन भंडारी, प्रकाश गर्जोला, विनोद बुडलाकोटी, गुंजन मेहरा, मनीष आर्या, कृपाल सिंह, पूर्व प्रधान वीरेंद्र रावत, कमल पडलिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें