हल्द्वानी : हल्द्वानी नगर निगम सीट अनारक्षित होने पर पूर्व पार्षद प्रमोद तोलिया भारतीय जनता पार्टी से मजबूत दावेदार हो सकते हैं यह हम नहीं यह खुद प्रमोद टोलिया ने उनकी पत्नी बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है कार्यकाल समाप्ति के उपरांत वर्तमान में प्रशासक जिला पंचायत नैनीताल है । प्रमोद तोलिया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में मजबूत पकड़ रखते हैं , राजनीतिक जीवन में कई बार प्रधान रहने के चलते क्षेत्रवासियों के जनप्रिय प्रतिनिधि के रूप में भी स्वीकार्यता है । हल्द्वानी सीट के सामान्य होने के उपरांत प्रबल दावेदारों में शामिल प्रमोद तोलिया हालांकि पूर्व से ही मेयर पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे । अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण आने के बाद चुनाव लड़ने की आस छोड़ चुके प्रमोद तोलिया आज सीट के सामान्य होने के बाद फिर चुनावी मोड में आ गए हैं । उनका कहना है भारतीय जनता पार्टी यदि उनको मेयर पद का उम्मीदवार घोषित करती है तो वो रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल करेंगे । भाजपा नेतृत्व के सामने उन्होंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है उनको विश्वास है पार्टी उनकी बेदाग ईमानदार एवं निष्ठा पर अवश्य भरोसा दिखायेगी।
1
/
161
38वे नेशनल गेम का आगाज, CM PUSHAK SINGH DHAMI ने मशाल को किया रवाना // HALDWANI
कांग्रेस में दावेदारों की भरमार किसकी किस्मत खुलेगी अबकी बार?
हल्द्वानी मेयर सीट सामान्य होते ही भाजपा खेमे में बड़ी हलचल
1
/
161