


नैनीताल – भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 4 अगस्त 2025 को जनपद नैनीताल सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिसके दृष्टिगत “अलर्ट” जारी किया गया है।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वंदना ने अवगत कराया कि संभावित आपदा जोखिमों जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, एवं नदी-नालों में तेज बहाव को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु जनपद नैनीताल में संचालित *सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 4 अगस्त 2025 (सोमवार) को एक दिवसीय अवकाश रहेगा।

1
/
194


BREAKING NEWS : धारचूला के सोबला गांव के पास थान्गु नाले में फटा बादल। #dharchula #heavyrain

पहाड़ों में हो रही है तेज बारिश#barish

नगर निगम की दुकान के ऊपर अवैध निर्माण प्रशासन और प्राधिकरण के संयुक्त कार्रवाई चली जेसीबी हुआ विरोध
1
/
194
