सेना का स्पर्श और जीवन प्रमाण पत्र मेला

रानीखेत न्यूज़ : नवंबर माह में सभी पेंशन भोगियों को अपना जीवन प्रमाण पत्र अपने बैंक और पेंशन दाता को देना अनिवार्य होता है। केंद्र सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए एक नई ऑनलाइन सेवा शुरू की है जिसे “स्पर्श” नाम से जाना जाता है। यह सेवा पेंशन भोगी को जीवन प्रमाण पत्र देने में मदद के लिए है, लेकिन नई सेवा होने के कारण और दूर दराज क्षेत्र में इंटरनेट सेवा की समस्या के कारण काफी पेंशन भोगी पूर्व सैनिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, केआरसी रानीखेत के तत्वाधान में कुमाऊं रिकॉर्ड्स और पी ए ओ (ओ आर) की पहल के अंतर्गत एक स्पर्श मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूर्व सैनिकों के जीवन प्रमाण पत्र को ऑनलाइन जमा किया जाएगा। यह “स्पर्श” मेला 29 नवंबर को सीएसडी और नौलखा बिल्डिंग के पास केआरसी के मान सिंह हाल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रिकॉर्ड्स कुमाऊं रेजीमेंट एवं पी ए ओ (ओ आर) के लिपिक और अधिकारी भी सम्मिलित होंगे जो कि स्पर्श से संबंधित सभी समस्याओं का भी समाधान करेंगे। यह मेला 29 नवंबर को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक सीएसडी और नौलखा बिल्डिंग के पास केआरसी के मान सिंह हाल में आयोजित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

सम्बंधित खबरें