हल्द्वानी का युवा व्यापारी श्रावण सागर लापता, मोबाइल भी स्विच ऑफ, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

रिपोर्ट : संजय पाठक

हल्द्वानी : हल्द्वानी शहर का 24 वर्षीय युवा व्यापारी श्रावण कुमार सागर गुरुवार दोपहर दुकान से एटीएम के लिए निकलने के दौरान कहीं लापता हो गया। काफी ढूंढने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। अनहोनी की आशंका में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंद्रानगर लाइन नंबर 16 निवासी श्रावण कुमार सागर पुत्र मथुरा प्रसाद की रामलीला मैदान गेट के पास एनएस कलेक्शन नाम से दुकान है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत के नेतृत्व में कोटाबाग घोड़ा लाइब्रेरी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात

गुरुवार दोपहर करीब एक बजे श्रावण पास के ही एक एटीएम से पैसे निकालने के लिए दुकान से निकला था। जिसके बाद से वह दुकान में नही लौटा। जानकारी होने पर परिजन ने खोजबीन शुरू की। श्रावण के नंबर पर फोन किया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आया। जिसके बाद परिजन ने अनहोनी की आशंका में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। *परिजनों ने शहरवासियों से श्रावण कुमार सागर से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलने पर सूचना 8449684176, 7088508888, 9997863334, 7983689682 मोबाइल नंबर पर देने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में किया जाएगा taxi बाइक का सत्यापन, taxi bike का संचालन नियंत्रित करने हेतु बनेगी SOP

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

सम्बंधित खबरें